धारदार हथियार से युवक की हत्या, इंडिया पहाड़ी पर फेंकी लाश
byKhabarAbhiTak-
0
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव स्थित दमुआ में हंसलाल पंदे्र की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद लाश को इंडिया पहाड़ी पर फेंक दिया गया। सुबह जब लोगों ने पहाड़ी पर युवक की लाश देखी तो पुलिस अधिकारियों को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के गले में धारदार हथियार के निशान है। पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की है।
पुलिस के अनुसार दमुआ के ग्राम चिमनी नंदोरा में रहने वाले युवक हंसलाल पिता गुलाब पंद्रे उम्र 30 वर्ष की कुछ लोगों से पुरारी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर र्दी। हत्या के बाद लाश को इंडिया पहाड़ी पर ले जाकर फेंक दिया गया। सुबह जब गांव के लोग पहाड़ी के पास से निकले तो हंसलाल की खून से लथपथ लाश देखी। हंसलाल की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर आई पुलिस ने देखा कि युवक के गले में धारदार हथियार के निशान मिले। वहीं लाश को घसीटने के भी निशान मिले है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।