मैहर में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी का शव तालाब में मिला, दोनों बेटों की पहले हो चुकी है मौत

 
मैहर.
मध्य प्रदेश के मैहर थाना क्षेत्र के गर्भाधा तालाब में आज शुक्रवार सुबह रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान 65 वर्षीय मंगलदीन द्विवेदी के रूप में हुई। वह कोरियन मोहल्ला, पुरानी बस्ती के निवासी थे।

मंगलदीन द्विवेदी रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उनके परिवार में केवल उनकी पत्नी सावित्री द्विवेदी हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले दो वर्षों में उनके दोनों बेटों का निधन हो चुका था, जिसके बाद दंपती अकेले रह रहे थे और उनका गुजारा पेंशन से होता था। मौके पर पहुंचे परिजनों में घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है और पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post