' शराब के पैग में ' जहर ' मिलाकर गटक गया ', मौत !


जबलपुर।
पाटन के कुमगवां गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में यह बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शुक्रवार रात शराब पीकर आया था, उल्टियां कर रहा था। शराब के साथ कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि संभवतः मृतक ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे पी लिया है।

पाटन पुलिस ने बताया कि कुमगवां निवासी मनीष चौधरी ने सूचना दी थी कि उसके पापा लोचन प्रसाद चौधरी शराब पीने के आदि थे। शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे रोज की तरह शराब के नशे मे घर आकर कमरे में चले गये थे। उस समय वह घर में लेटा था। थोड़ी देर बाद रात लगभग 10-30 बजे पापा को उल्टी आयी। हम लोग जाकर देखा, उल्टी में जहरीली वस्तु की महक आ रही थी। परिजन उन्हें उपचार हेतु पाटन शासकीय अस्पताल लेकर गये थे, जहां डॉक्टर ने चैक कर लोचन को मृत घोषित कर दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post