ट्रेन से टकराने के कारण अधिवक्ता की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे

 सागर। एमपी के सागर स्थित खुरई के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश श्रीवास्तव की रजवांस रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई। वे अपने अधिवक्ता साथी ओमप्रकाश श्रीवास्तव की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। वे बार काउंसिल खुरई के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थे।

                                बताया गया है कि खुरई जिला सागर निवासी दिनेश श्रीवास्तव उम्र 75 वर्ष के अधिवक्ता साथी ओमप्रकाश श्रीवास्तव की माताजी का निधन हो गया था। जिनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वे घर से निकले। जब वे रजवांस रेल फाटक के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए, हादसे में दिनेश श्रीवास्तव की मौत हो गई। वृद्ध श्री श्रीवास्तव को देख लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया। हादसे की खबर से खुरई में मातम छा गया। जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया था। शहनाई गार्ड खुरई के समीप रहने वाले दिनेश पिता नारायण प्रसाद श्रीवास्तव अपने सौम्य स्वभावए गहन विधिक ज्ञान व अधिवक्ता समाज में सक्रिय भूमिका के लिए अत्यंत सम्मानित थे। अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कहा कि दिनेश श्रीवास्तव न केवल एक कुशल अधिवक्ता थे, बल्कि सभी के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे। उनके निधन से अधिवक्ता समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post