लूट के इरादे से यात्री पर दनादन चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो



रेलवे स्टेशन के कटनी छोर पर देर रात वारदात, सिंगरौली का यात्री जा रहा था सिकंदराबाद 

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात सिंगरौली के रहने वाले एक यात्री को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाश की मंशा यात्री को लूटने की बताई जा रही है। यात्री के हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के मुताबिक सिंगरौली जिला के बरगवा थाना क्षेत्र के बगैया निवासी ललित प्रजापति अपने भाई राजेश के साथ सिकंदराबाद जाने के लिए जबलपुर स्टेशन पहुंचा था। रात में टॉयलेट करने के लिए इंदिरा मार्केट की ओर आउटर पर गया था। पुलिस का कहना है कि उधर, झाड़ियों के पास रेललाइन की पुलिया पर बैठे दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लूटने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ललित ने अपने भाई को आवाज लगाई, जिससे आरोपी उसे छोड़कर झाड़ियों से होते भाग गए। ललित का भाई तुरंत जीआरपी पहुंचा। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए विक्टोरिया भिजवाया। पुलिस ने घायल के निशानदेही पर आरोपी की शिनाख्त अभय चौधरी उर्फ दस्सू के रूप में की। 


पहले भी  कर चुका है वारदात

जीआरपी ने बताया कि अभय उर्फ दस्सू चौधरी के विरुद्ध पूर्व वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिक में भी स्टेशन में चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनों को विरुद्ध विभिन्न मामलों में आठ मामले पूर्व के भी दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में मामला लूट का बताया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post