लोको पायलट को करवा चौथ पर नहीं मिली छुट्टी, पत्नी पहुंच गई रेलवे स्टेशन, इंजिन के सामने तोड़ा व्रत


कानपुर.
पूरे देश की महिलाओं ने करवा चौथ का त्यौहार शुक्रवार 10 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया. इस दौरान ऐसी भी तस्वीरें निकल कर सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यहां पर एक पत्नी ने अपने लोको पायलट पति के साथ रेलवे स्टेशन पर ही करवा चौथ मनाया. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है. महिला का नाम माया कोरी बताया जा रहा है, जबकि उनके पति महेश नार्थ-सेंट्रल रेलवे में लोको पायलट है.

पत्नी ने रेलवे स्टेशन पर मनाया करवा चौथ

जब पति को छुट्टी नहीं मिली, तब पत्नी ने घर पर न रहकर स्टेशन पर जाकर अपना व्रत तोड़ा. पूजा की थाली लेकर वह ट्रेन के पास पहुंची और पति की आरती उतारकर व्रत का समापन किया. इस दौरान किसी ने इनका वीडियो भी बनाया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया.वीडियो में माया और महेश सेंट्रल स्टेशन के बोर्ड के सामने खड़े दिखाई देते हैं. स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही और अनाउंसमेंट की गूंज के बीच, माया अपने पति की आरती उतारती हैं, उन्हें चलनी से देखती हैं और आशीर्वाद लेती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post