जबलपुर। मदनमहल थाने की दहलीज पर बैठकर गुरूवार को बरसते पानी में कांग्रेसजनों ने पुलिस को मुर्दाबाद करते रहे। पुलिस तमाशबीन बनी रही। लिंक रोड की शराबखोरी पर गुस्साए कांग्रेसजनों का आरोप था कि पुलिस के सांठगांठ से लिंक रोड पर खुलेआम शराबखोरी की जा रही है, जिससे क्षेत्र का माहौल गड़बड़ा रहा है। शाम के समय यह हालत हो जाती है कि उस मार्ग से बहन-बेटियों का निकलना दूभर हो रहा है। इस जगह की स्थिति यहीं तक सीमित नहीं है, जहां देर रात तक मजमा लगा रहता है। हो-हल्ला होते रहता है।
कांग्रेसजनों का कहना था कि जब सरकार ने आहते बंद कर दिए हैं तो इस जगह पर कैसे आहता चल रहा है? इस आशय का एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा गया है।
पुलिस का कहना था कि कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शराब दुकान को हटाने की मांग की है। इसके लिए संबंधित विभाग को यह मामला साैंंपा जाएगा। प्रथम दृष्टया पुलिस इस रोड पर नजर रखेगी।