थाने के वार्षिक निरीक्षण में लंबित अपराधों के निकाल के संबंध में दिए निर्देश
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बुधवार को थानों के वार्षिक निरीक्षण में लार्डगंज थाने पहुंचे। एसपी ने थाने के हवालात, मालखाना, जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री तथा संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को किया चैक किया। इन्होंने सीएम हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण निकाल करने के आदेश दिए। अपराधों की समीक्षा करते हुये विवेचना में लंबित अपराधों के निकाल के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली सीएसपी रीतेश कुमार शिव और लार्डगंज थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य मौजूद रहे। एसपी ने आर्म्स एम्यूनेशन में इंसाज के खुटके को देखा और वेपन के तैयार रखने को कहा। मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं।
