मेडिकल ऑफिसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शासकीय अस्पताल के बर्न यूनिट में पदस्थ थे

 

रीवा। रीवा के संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में पदस्थ डॉक्टर प्रवेश श्रीवास्तव ने अपने निजी मकान मानस भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वे काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। पड़ोसियों ने देखा तो अस्पताल प्रबंधन व परिजनों को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                              पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डाक्टर प्रवेश श्रीवास्तव  को किस वजह से तनाव था, इसकी भी जांच की जा रही है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं बर्न यूनिट के नर्सिंग ऑफिसर विजय सिंह ने बताया कि वो हमारे साथ ही काम करते थे। लेकिन ऐसा कभी भी महसूस नहीं हुआ कि वे इस तरीके से तनाव में हैं। वे संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में ही मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे। डॉक्टर मूल रूप से रीवा के ही रहने वाले थे। रीवा में जान टावर के पास उनका मकान है। मौत की सूचना सुनकर सभी स्तब्ध हैं और यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि आखिरकार घटना की वजह क्या है। उन्होंने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया। उनका बर्ताव पहले से काफी बदल गया था और वे नजदीकी लोगों से भी पहले की अपेक्षा कम संपर्क में रहते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post