युवक को घेरकर चाकू से किए कई वार, शव लेकर एसपी आफिस पहुंचे परिजन
byKhabarAbhiTak-
0
कटनी। कटनी के रॉबर्ट लाइन क्षेत्र में देर रात दो बजे के लगभग बदमाशों ने गगन बजाज नामक युवक को घेरकर चाकुओं से कई वार किए, जिससे युवक गगन की मौके पर ही मौत हो गई। ये सारा घटनाक्रम समीप लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। गगन की मौत से आक्रोशित परिजन आज रविवार को शव लेकर एसपी आफिस पहुंच गए, जिन्होने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की। हालांकि पुलिस ने माले में तीन आरोपी अभय दुबे, साहिल वाडवानी व आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
गगन की बहन नेहा जिंगलनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अजय लालवानी के परिवार और उनके परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी। शनिवार देर रात भाई गगन दुर्गा विसर्जन कर घर वापस आ रहा था। इस दौरान अजय लालवानी के घर में शराब पार्टी हो रही थी। वहां बैठे आरोपियों ने मेरे भाई को रोका और धारदार हथियार से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। मुख्य आरोपी अजय को गिरफ्तार किया जाए। माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के संदेह पर अजय लालवानी से भी पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।