कमजोर पासवर्ड से बचें संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें


 एमपी ट्रांसको ने शुरु किया साइबर सुरक्षा जागरूकता माह

जबलपुर। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एमपी ट्रांसको द्वारा अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। ट्रांसको द्वारा प्रदेशभर में स्थित अपने सभी कार्यालयों सबस्टेशनों तथा ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस ,टीएलएम मुख्यालयों में व्यापक साइबर सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। एमपी ट्रांसको आईटी सेल के प्रमुख डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसको का स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर देश का पहला केंद्र है जिसकी साइबर योजना भारत सरकार की शीर्ष संस्था द्वारा अनुमोदित की गई है। इसके साथ ही स्काडा प्रणाली में नेक्स्ट जेनरेशन फायरवॉल, प्रत्येक कंप्यूटर में एडवांस एंटीवायरस और नियमित साइबर ऑडिट लागू किए गए हैं।

-साइबर सुरक्षा प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी

 कंपनी के प्रबंध संचालक  सुनील तिवारी ने  कहा कि आज हर व्यक्ति चाहे वह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करता हो इंटरनेट का सामान्य उपयोग करता होए या यूपीआई से लेन-देन करता हो सभी के लिए  जागरूकता के साथ साइबर सतर्कता आवश्यक है। साइबर सुरक्षा केवल आईटी टीम की नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कमजोर पासवर्ड या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना पूरी संस्था के लिए खतरा बन सकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post