जबलपुर। हावड़ा मेल में एक अजगर सफर कर रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। वीडियो में साफ है कि अजगर टॉयलेट के पास लगे वॉशबेसिन के पास लहरा रहा था। इस दौरान किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। ' खबर अभी तक ' ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो चेन्नई सेंट्र्ल से हावड़ा जाने वाली मेल का बताया गया है।
ट्रे्न के स्लीपर कोच में एक अजगर करीब 8 से 10 फीट लंबा दिखाई दे रहा है। वह बाथरूम के पास रखे अग्निशमन सिलेंडर से ट्रेन के गेट की ओर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। अचानक इसे देखकर यात्री घबरा गए और कोच में चीख-पुकार मच गई। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन स्टाफ को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तत्काल कोच को खाली कराया गया और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोका गया, जहां रेलवे सुरक्षा बल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना संभवतः किसी स्टेशन के आसपास के जंगल या झाड़ियों वाले क्षेत्र से गुजरते समय हुई होगी, जहां से अजगर ट्रेन में घुस गया होगा।