जबलपुर। शहर को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार शहर के ताल-तलैया सहित अन्य क्षेत्रों को देख रहे हैं ताकि जिन जगहों पर व्यवस्थाओं की कमी है, उसकी पूर्ति की जा सके। शहर के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिले। जैसे सुगम सड़क, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश और उत्तम साफ.सफाई व्यवस्था। इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ताल-तालाबों की सफाई के साथ-साथ कार्यालयों की भी सफाई बेहतर करने निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री अहिरवार के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत संचालित रसोई घरों का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते समय सफाई सैनिकों से भी चर्चा की। निरीक्षण में निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने.अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अरविन्द शाह, व्हीएन बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक यंत्री और स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, संभागीय अधिकारी केके रावतए दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
