आरएसएस प्रमुख भागवत जबलपुर पहुंचे, आज गोपनीय बैठक लेंगे


अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिनी बैठक की तैयारियों पर भी होगा मंथन

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के सरसंघचालक मोहन भागवत ‘ानिवार को अलसुबह जबलपुर पहुंच गये। उनका स्वागत करने स्टेशन पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी स्टेशन पहुंचे। श्री भागवत आज दोपहर बाद आरएसएस के मुख्य पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक करेंगे। श्री भागवत का यह प्रवास 10 दिनों का होगा, जिसके केंद्र में संघ की संगठनात्मक गतिविधियों और शताब्दी वर्ष की रणनीतियों पर विचार-विमर्श को रखा गया है। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 30, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को होगी। 

-क्या है बैठक का उद्देश्य

जिसमें देश भर से करीब 500 संघ पदाधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है।  इस बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ, मोहन  भागवत के साथ  सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सभी छः सह-सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।  अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह-प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक अपेक्षित रहते हैं। बैठक में सभी प्रांत अपनी शताब्दी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत वृत्त एवं विवरण प्रस्तुत करेंगे। वर्तमान समय के समसामयिक विषयों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक विचार-विमर्श भी बैठक का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post