जबलपुर। रांझी मड़़ई की शराब दुकान के सामने बमबाजी से क्षेत्र दहल गया। मंगलवार की रात चार युवकों ने गंडई करते हुए सूअरमार बम फेंके थे। बम फेंकने के बाद भागते समय एक युवक को शराब दुकान के कर्मचारियों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
रांझी पुलिस ने बताया कि देर रात कलारी के पास अज्ञात लड़के द्वारा बम पटकने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस को मड़ई कलारी के बाहर बम के अवशेष पडे मिले। शराब दुकान के स्टाफ ने बम पटकने वाले संजीवनीनगर निवासी राजा पटेल को 2 नग सुअरमार बम के साथ पकड़ा गया था। मौके पर मड़ई निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रांझी स्थित मड़ई शराब दुकान मंे सेल्समन है। उसके साथ चंद्रिका तिवारी भी सेल्समेन का काम करता है। मंगलवार रात लगभग 10-30 बजे वह एवं चन्द्रिका तिवारी दुकान के काउण्टर में खड़े थे। उसी समय दुकान केे सामने 4 अज्ञात लड़के आये। दुकान के काउण्टर के सामने तीन बम पटक दिये थे। बमों के विस्फोट से धुआ निकलने लगा। काउंटर टूट गया। दुकान के बाहर मौजूद स्टाफ द्वारा बम पटकने वाले लड़कों केा पकड़ने की कोशिश की गई। मौके पर राजा पटेल नाम के युवक को बमों के साथ पकड़ लिया था।
