SIR का विरोध करेगी कांग्रेस, कल बैठक में बनेगी रणनीति



चुनाव आयोग के सामने रखी जाएंगी मांगें

जबलपुर। इधर, निर्वाचन आयोग ने जबलपुर  में एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है तो वहीं,जबलपुर में कांग्रेस इस प्रक्रिया का विरोध करने की रणनीति तैयार करने में जुट गयी है। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की एक बड़ी बैठक कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गयी है,जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं नेतागण तय करेंगे। कांग्रेस नगराध्यक्ष सौरव शर्मा ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया में कई बिन्दु ऐसे हैं,जो मतदाता सूची को प्रभावित करेंगे।

-प्रोसेस पर उठाएंगे सवाल

सौरव शर्मा ने कहा कि वे एसआईआर की पूरी प्रक्रिया को सवालों के घेरे में खड़ा करेंगे,क्योंकि इसमें अभी कुछ कमियां हैं,जो आम जनता के लिए  ठीक नहीं हैं। चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि प्रक्रिया में सुधार किया जाए। उल्लेखनीय है कि भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एसआईआर की प्रोसेस पर सवाल खड़े करते हुए इसके कई बिन्दुओं पर आपत्ति जताई है। 






Post a Comment

Previous Post Next Post