टीआई की गाड़ी से एसएसपी का वाहन फसा, लगे जाम से गुस्साए साहब ने तुरंत किया लाइन अटैच

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में टीआई की गाड़ी से लगे ट्रैफिक जाम में एसएसपी साहब फंस गए। जाम में फंसे साहब ने आगे बढ़कर देखा तो टू व्हीलर वाले रॉन्ग साइड से जा रहे थे और एक कार बीच रोड पर खड़ी हुई थी। पास जाकर देखने पर कार में टीआई बैठे हुए थे। इसके बाद एसएसपी ने टीआई से सवाल जवाब किए तो टीआई कोई जवाब नहीं दे पाए जिसके कारण एसएसपी ने पहले तो टीआई को फटकार लगाई और फिर लाइन अटैच कर दिया।

बीती रात एसएसपी धर्मवीर सिंह दौलतगंज इलाके से गुजर रहे थे जहां वो जाम में फंस गए। इस दौरान धर्मवीर सिंह ने देखा कि रोड पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं था और टू व्हीलर वाले रॉन्ग साइड से जा रहे थे साथ ही एक कार रोड पर बीच में खड़ी हुई थी। वो कार के पास पहुंचे तो कार में तिघरा थाना टीआई शिवकुमार शर्मा अपने स्टाफ के साथ सादे कपड़ों में बैठे हुए थे और उन्हीं की कार रोड पर खड़ी होने के कारण जाम लग रहा था। इस पर जब एसएसपी धर्मवीर सिंह ने टीआई शिवकुमार शर्मा से पूछा कि बिना ड्यूटी इस क्षेत्र में रोड पर कार पार्क कर क्यों खड़े हैं तो टीआई कोई जवाब नहीं दे पाए। एसएसपी ने टीआई को जमकर फटकार लगाई और फिर उन्हें लाइन अटैच कर दिया।

ट्रैफिक में लापरवाही न बरतने के निर्देश

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों को साफ साफ निर्देश दिए हैं कि त्यौहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। अगर किसी भी तरह की लापरवाही किसी के द्वारा बरती गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि मेन रोड पर बड़ी संख्या में वाहन पार्क होते हैं इनमें से आधे से ज्यादा वाहन अफसरों के निजी वाहन होते हैं जिनके कारण ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post