मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश के कई शहरों में मौसम का मिजाज बदलता ही रहेगा, जिसके चलते भोपाल में बादल छाए रहे तो जबलपुर में मौसम साफ रहा। जबलपुर में दिन के वक्त गर्मी का असर देखने को मिला लेकिन रात के वक्त हल्की ठंड शुरु हो गई। इंदौर व खंडवा में तेज बारिश हुई। अब 20 अक्टूबर को भी हल्की बूंदाबांदी शुरु होगी। 21 अक्टूबर से दक्षिणी हिस्से के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिसका असर अनूपपुर, डिंडौरी, बैतूल, मंडला, खंडवा आदि जिलों में देखने को मिलेगा।
इन शहरों में हल्की बारिश हो सकती है-
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 20, 21 व 22 अक्टूबर को बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी व अनूपपुर में हल्की बारिश, गरज-चमक होने के आसार है।
नवंबर से भीषण ठंड होने के आसार है, फरवरी में ऐसा ही रहेगा हाल-
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवम्बर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरु होगा, जो फरवरी तक चलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का अहसास होने की संभावना है। सर्दियों के दौरान इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अधिक संख्या में प्रभावित करेंगे।