सतना। एमपी के सतना में चार माह के अति कुपोषित बच्चे हुसैन रजा की चमड़ी  अब हड्डियों से चिपक गई है, उसका वजन भी मात्र ढाई किलो रह रहा है। जबकि सामान्य बच्चे का वजन 5 किलो के करीब रहता है। बच्चे की हालत को देखते हुंए पीडियाट्रिक आईसीयू में भरती किया गया है। जहां पर बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई।  
पुलिस के अनुसार सतना निवासी महिला आंसमा बानो अपने बच्चे को साथ लेकर मजदूरी करने के लिए पुणे महाराष्ट्र गई थी। जहां पर बच्चे की तबियत बिगडऩे लगी, अपने स्तर पर महिला द्वारा बच्चे का इलाज कराया जा रहा था लेकिन हालत दिनों दिन बिगड़ती चली गई। इसके बाद वह सतना अपने घर आई। यहां पर बच्चे की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर डाक्टरों ने हालत देखी तो तुरंत भर्ती के निर्देश दिए। डाक्टरों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चे का टीकाकरण तक नहीं हुआ है। स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के रिकॉर्ड में हुसैन का कोई विवरण दर्ज नहीं है। बच्चे के इलाज में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कुपोषित बच्चों के मामले में मैदानी अमले से जानकारी लेंगे। यदि विभाग के मैदानी अमले की थोड़ी सी भी लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराना पहली प्राथमिकता है।