पांच मिनट लेट आने पर बालक के कान का पर्दा फाड़ दिया



 प्रिंसीपल की पिटाई के बाद परिजनों ने थाने में की शिकायत,बच्चे का इलाज जारी

जबलपुर। मदन महल के आरएसबेला सिंह स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र अनुराग यादव को स्कूल के प्राचार्य जसविंदर सिंह ने इस बात पर पीट दिया कि ये छात्र सिर्फ पांच मिनट देर से स्कूल आया था। प्रिंसीपल की पिटाई से बालक का कान चोटिल हो गया। जब बालक रोता हुआ घर पहुंचा तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गये और उसका इलाज कराया। अनुराग के पिता हीरा यादव ने प्रिसीपल के खिलाफ गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी एवं सीएम हेल्पलाइन में भी अपनी आपबीती दर्ज करायी। शिकायतों पर कार्रवाई शुरु हो गयी है,जिससे स्कूल प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ अब माफी मांग रहे हैं,लेकिन बालक के पिता का कहना है कि यदि आज माफी दी गयी तो भविष्य में अन्य बच्चांे के साथ भी यही होगा।

-मैडम ने कहा था,घर में मत बताना

छात्र के पिता हीरा यादव ने बताया कि स्कूल की एक मैडम ने अनुराग से कहा था कि वो इस घटना के बारे में घर में न बताए। शर्मनाक ये है कि चोटिल बालक को स्कूल से घर आने दिया,लेकिन इलाज का इंतजाम नहीं किया गया। बालक के परिजन इस घटना से बेहद दुःखी हैं और सरकार एवं अधिकारियों से इंसाफ चाहते हैं। बताया गया है कि स्कूल में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं,लेकिन उन्हें दबा दिया गया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post