पुलिस अधिकारियों के अनुसार छाया कुशवाहा उम्र 26 वर्ष अपने बेटा व बेटी के साथ आमगांव बड़ा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करती रही। कुछ दिन पहले छाया की मुलाकात दिनेश लोधी नामक युवक से हुई, दोनों एक दूसरे से आए दिन मिलने लगे यहां तक कि दोनों लिव-इन में साथ रहने लगे। बीती रात 9 बजे के लगभग दिनेश घर आया, कुछ देर बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। तभी दिनेश ने चाकू निकालकर छाया पर चाकू से हमला कर दिया। छाया की चीखपुकार सुनकर मकान मालिक पहुंचा तो देखा कि छाया खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है, वहीं लिव-इन पार्टनर दिनेश लोधी भाग चुका था। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार दिनेश लोधी की तलाश शुरु कर दी है।