दो बच्चों की मां की लिव-इन-पार्टनर ने की हत्या, चीखने की आवाज सुनकर पहुंचा मकान मालिक

 

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित बड़ा आमगांव करेली में लिव-इन में रह रहे युवक ने दो बच्चों की मां छाया कुशवाहा पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। वहीं महिला की आवाज सुनकर मकान मालिक पहुंंचा तो देखा कि महिला खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

                          पुलिस अधिकारियों के अनुसार छाया कुशवाहा उम्र 26 वर्ष अपने बेटा व बेटी के साथ आमगांव बड़ा में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करती रही। कुछ दिन पहले छाया की मुलाकात दिनेश लोधी नामक युवक से हुई, दोनों एक दूसरे से आए दिन मिलने लगे यहां तक कि दोनों लिव-इन में साथ रहने लगे। बीती रात 9 बजे के लगभग दिनेश घर आया, कुछ देर बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। तभी दिनेश ने चाकू निकालकर छाया पर चाकू से हमला कर दिया। छाया की चीखपुकार सुनकर मकान मालिक पहुंचा तो देखा कि छाया खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है, वहीं लिव-इन पार्टनर दिनेश लोधी भाग चुका था। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार दिनेश लोधी की तलाश शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post