जबलपुर। तिलवारा के शास्त्रीनगर में रहने वाले एक युवक के धर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल दो युवकों ने फंूक डाली। रविवार रात दोनों युवकों ने यह वारदात पुरानी रंजिश को लेकर की है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी पूना बाई यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजदूरी करती है। उसके लडके जित्तू यादव की मोटर सायकल, जिसका नबंर एम.पी. 20 एन.के. 6187 है। यह रात मे आंगन मे खडी थी। रविवार रात करीबन 3/20 बजे पारस पटैल एवं उसके साथी आये। पुरानी रंजिश को लेकर उसके लडके की मोटर सायकल मे आग लगा दिये। जिससे मोटर सायकल जल गई। वारदात को सोनिया ठाकुर एवं धनीराम ठाकुर ने देखा था।
