जबलपुर। बरेला के नीमखेड़ा रोड पर रविवार की रात पाइप बमों से भरी बोरी लेकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया है।
बरेला पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीमखेड़ा रोड पर दबिश दी थी। पुलिस बल को देखकर आरोपी युवक भागने लगा था। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी युवक को पकड़ा है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीमखेड़ा निवासी संतोष कुमार कडेरा बताया। पुलिस ने छानबीन में पाया कि उसके पास पटाखे का कोई लायसेंस नहीं था।
इसी तरह मुखबिर की सूचना पर लार्डगंज पुलिस ने बल्देवबाग में दबिश देकर दो व्यक्तियों को पटाखा विक्रय करते हुए पकड़ा। दोनों के पास पटाखा विक्रय का कोई लायसेंस नहीं था। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आयुष गुप्ता, राहुल सेठिया बताया, जिनके कब्जे से पुलिस ने पटाखा जब्त किया।
