ट्रे्न की पटरियों पर टूट गया जिंदगी का सफर, त्योहार पर न पहुंच सका घर और न हो सकी शिनाख्त


जबलपुर।
दिवाली पर एक व्यक्ति अपने घर पहुंच सका और न ही उसके मरने के बाद शिनाख्त हो सकी है। ऐसे अभागे व्यक्ति की लाश रेलवे की पटरियों पर मिली है, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम करके उसका शव पीएम के लिए भेज दिया है। यह मामला पनागर थाने का है। पनागर पुलिस को देवरी स्टेशन के प्वाइंटमेन दिनेश काछी ने रविवार सुबह सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति देवरी-गोसलपुर स्टेशन के बीच पटरियों पर मृत हालत में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टया पाया कि मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष है, जिसकी संभवतः ट्रे्न से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए छानबीन की लेकिन कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post