शौर्य दिवस पर निकलेगी बजरंग दल की बुलेट रैली


जबलपुर।
 जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक सदर रामलीला मैदान में संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने बैठक में देश की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चर्चा की साथ ही साथ शनिवार 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर संगठन ने  दबंगता की पहचान कहीं जाने वाली बुलेट गाड़ी की एक विशाल हिन्दू शौर्य बुलेट रैली निकालने का निर्णय लिया।

  संगठन मंत्री सुमित यादव ने बताया कि इस बार इस आयोजन हेतु समस्त विधानसभाओं में बैठक आयोजित, महिला शक्ति महासंघ द्वारा तुलसी दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन करने तथा सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विधायकों को सौंपने चर्चा की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी, राधा तिवारी, सुमित यादव, विकास सराठे, ब्रह्मानंद दुबे, अभिलाष पराग, सुजीत सिंह ठाकुर, माया सिंह, ममता रजक,सौरभ मरावी, अभिषेक रजक, मोहित संघी,प्रकाश ठाकुर,एड कु.सूर्या तिवारी भवानी दुबे, शुभ तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post