प्रदेश का एकमात्र कॉलेज बना महाकोशल, जहां बच्चे सीखेंगे हथकरघा का हुनर


सीएम मोहन यादव  ने महाकोशल कॉलेज में केंद्र का किया उद्घाटन, कपड़ों का उत्पादन, मार्केटिंग डिजाइनिंग व पैकेजिंग का दिया जाएगा प्रशिक्षण

जबलपुर। जबलपुर का महाकोशल कॉलेज मध्यप्रदेश का ऐसा पहला संस्थान बन गया है,जहां बच्चों का हथकरघा के हुनर से रू-ब-रू कराया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने गत दिवस इस केंद्र का शुभारंभ किया और इस प्रयास के लिए कॉलेज प्रबंधन की सराहना की। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के समन्वयक डॉ. अरुण शुक्ल ने बताया कि यह उच्च शिक्षा विभाग का प्रथम प्रकल्प है, जो आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल संकल्पना को व्यक्त करता है। हथकरघा इकाई स्थापित करने का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को सीखो -कमाओ योजना का लाभ प्रदान कर रोजगार देना है। इस केंद्र में कपड़ों का उत्पादन, मार्केटिंग डिजाइनिंग व पैकेजिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 12 विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया है। प्रशिक्षण कॉलेज के पूर्व छात्र सक्षम जैन द्वारा जल्दी ही प्रारंभ किया जाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post