रानीताल चौराहे पर सुबह 9-45 बजे लिटिल किंगडम स्कूल की बस बल्देवबाग से गेट नंबर दो की ओर जा रही थी। बीच चौराहे अचानक बस के आगे बाईं ओर का पहिया निकल गया। बस अचानक सड़क पर घिसटने लगी और तिरछी होकर रूक गई थी। उधर, प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी लेकिन बस से पृथक हुआ पहिया बस के आगे निकल गया था।
बच्चों में चीख-पुकार
बस के अचानक थमते ही स्कूली बच्चों के बीच चीख-पुकार मचने लगी थी। सुबह के समय वहां से गुजर रहे लोग रूक गए थे। जरा सी देर में बच्चे बस से बाहर आ गए थे। मौके पर वे एक-दूसरे को चैक कर रहे थे कि उन्हें कहीं चोट तो नहीं आई है।
20 मिनट बाद आई दूसरी बस
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना से सहमे बच्चे सड़क पर खड़े थे। करीब 20 मिनट बाद स्कूल की दूसरी बस आई थी, जिसमें बच्चे भगवान को याद करते हुए सवार हुए थे।

