' लिटिल किंगडम ' स्कूल बस का पहिया निकला, रानीताल चौराहे पर पलटते बची बस, देखें वीडियो





जबलपुर। 
रानीताल चौराहे पर फ्लाईओवर के ब्रिज के नीचे शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते बच गया। रफ्तार से दौड़ रही लिटिल किंगडम की स्कूल बस का अगला पहिया निकल गया। बस का अगला पहिया निकलते बस सड़क पर घिसटती हुई पलटते बची। आनन-फानन में बस में भरे स्कूल के बच्चे उतर गए थे। बस ऑपरेटर ने तुरंत दूसरी बस बुलवाकर उससे बच्चों को स्कूल भेजा।

रानीताल चौराहे पर सुबह 9-45 बजे लिटिल किंगडम स्कूल की बस बल्देवबाग से गेट नंबर दो की ओर जा रही थी। बीच चौराहे अचानक बस के आगे बाईं ओर का पहिया निकल गया। बस अचानक सड़क पर घिसटने लगी और तिरछी होकर रूक गई थी। उधर, प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी लेकिन बस से पृथक हुआ पहिया बस के आगे निकल गया था। 

बच्चों में चीख-पुकार

बस के अचानक थमते ही स्कूली बच्चों के बीच चीख-पुकार मचने लगी थी। सुबह के समय वहां से गुजर रहे लोग रूक गए थे। जरा सी देर में बच्चे बस से बाहर आ गए थे। मौके पर वे एक-दूसरे को चैक कर रहे थे कि उन्हें कहीं चोट तो नहीं आई है।


20 मिनट बाद आई दूसरी बस

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना से सहमे बच्चे सड़क पर खड़े थे। करीब 20 मिनट बाद स्कूल की दूसरी बस आई थी, जिसमें बच्चे भगवान को याद करते हुए सवार हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post