जबलपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय शुक्रवार की सुबह मैराथन में शामिल हुए। इन्होने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर ' रन फॉर यूनिटी ' मैराथन दौड़ को किया रवाना किया। मैराथन दौड पुलिस लाईन परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर मालगोदाम, हाईकोर्ट चौक, घंटाघर, तैयबअली चौक, नौदराब्रिज, रसल चौक, इनकमटैक्स चौक, नागरथ चौक, चंदनवन, पर्यटन तिराहा, हाईकोर्ट चौक, मालगोदाम चौक होते हुये पुलिस लाईन में समाप्त हुई।
राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरूष भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को जबलपुर पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, सूर्यकांत शर्मा, अंजना तिवारी, जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
