पमरे की विजिलेंस टीम का मेवाड़ एक्सप्रेस में छापा, 9000 रुपये अधिक रकम के साथ टीटीई को पकड़ा, निलंबित

कोटा/जबलपुर. पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने कोटा मंडल में निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस में छापामार कार्रवाई की है। हिंडौन-गंगापुर रेलखंड के बीच की गई इस कार्रवाई में, विजिलेंस ने एसी कोच के एक टीटीई को अघोषित 9,020 रुपये की अतिरिक्त रकम के साथ पकड़ा। सूचना मिलते ही, कोटा मंडल रेल प्रशासन ने टीटीई को निलंबित कर दिया।

एक टीटीई मिला गायब, बीच रास्ते बिना बताए उतरा

छापामार कार्रवाई के दौरान विजिलेंस को इस ट्रेन में एक अन्य टीटीई गायब मिला। विजिलेंस ने दोनों टीटीई के खिलाफ केस तैयार किया है। ये दोनों टीटीई गंगापुर के हैं और उनकी ड्यूटी गंगापुर तक ही थी। सूत्रों ने बताया कि दूसरा टीटीई अपनी ड्यूटी खत्म किए बिना ही रास्ते में भरतपुर स्टेशन पर उतर गया। यह टीटीई भरतपुर के पास का रहने वाला है और उसके रास्ते में उतरने की पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं।

 हालांकि, पूछताछ में टीटीई ने दावा किया कि पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वह जल्दबाजी में हिंडौन में उतर गया। हैरानी की बात यह है कि इस बात की जानकारी उसने किसी भी अधिकारी या सुपरवाइजर को नहीं दी।

3 महीने में 9 हजार के साथ पकड़ा दूसरा टीटीई

विजिलेंस द्वारा 9,000 रुपये से अधिक की रकम के साथ पकड़ा गया यह तीन महीने में दूसरा टीटीई है। इससे पहले, 23 जुलाई को कोटा के टीटीई अमर छिल्लर को दयोदय ट्रेन में ड्यूटी खत्म करके उतरते समय जबलपुर स्टेशन पर 9,600 रुपये की अतिरिक्त रकम के साथ पकड़ा गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post