मुझे प्रेग्नेंट करो और 25 लाख लो, फर्जी ऑफर के चक्कर में ठेकेदार ने लुटाए 11 लाख

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर से ऑनलाइन स्कैम की चौंका देने वाली खबर सामने आई है. 44 साल के कॉन्ट्रैक्टर ऑनलाइन स्कैम में फंस गया जिमें 11  लाख रुपये का चूना लग गया. कॉन्ट्रैक्टर से महिला को प्रेग्नेंट करने के लिए 25 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. बानेर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीडि़त को सितंबर की शुरुआत में इंटरनेट पर एक कंपनी का वीडियो ऐड दिखा, जो खुद को प्रेग्नेंट जॉब कहती थी.

वीडियो में, एक महिला हिंदी में कह रही था, मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए जो मुझे मां बनाए. मैं उसे 25 लाख रुपये दूंगी. मुझे उसकी पढ़ाई, जाति या शक्ल-सूरत से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऑफर के लालच में आकर आदमी ने वीडियो में दिख रहे नंबर पर कॉल किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवाब देने वाले ने खुद को प्रेग्नेंट जॉब फर्म का असिस्टेंट बताया और पीडि़त से कहा कि जॉब मिलने से पहले उसे रजिस्टर करना होगा और आईडी कार्ड बनवाना होगा.  

धोखेबाजों ने फॉर्मैलिटी के लिए मांगे पैसे

अगले कुछ हफ्तों में, धोखेबाजों ने रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी कार्ड चार्ज, वेरिफिकेशन, जीएसटी, टीडीएस और प्रोसेसिंग फीस जैसी कई फॉर्मैलिटी के लिए पैसे मांगे. पीडि़त ने सितंबर की शुरुआत से 23 अक्टूबर के बीच यूपीआई और आईएमपीएस के जरिए 100 से ज्यादा छोटे ऑनलाइन पेमेंट किए, जिनकी कुल रकम 11 लाख रुपये थी.

ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा

बार-बार पैसे भेजने के बाद, कॉन्ट्रैक्टर ने काम के बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया. फिर स्कैमर्स ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और जवाब देना बंद कर दिया. जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उस आदमी ने बानेर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले में शामिल फोन नंबरों और बैंक अकाउंट की जांच शुरू की.

पूरे भारत में फैल रहा ऐसा स्कैम

पुणे के साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने कहा कि 2022 के आखिर से पूरे भारत में इसी तरह के स्कैम फैल रहे हैं. धोखेबाज सोशल मीडिया वीडियो का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें महिलाएं प्रेग्नेंट जॉब सर्विस जैसे नामों से प्रेग्नेंसी जॉब्स के लिए बड़ी रकम ऑफर करती हैं. कई मामलों में, पीडि़तों को मेडिकल टेस्ट, कानूनी प्रक्रियाओं या सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए पैसे देने के लिए धोखा दिया जाता है. पेमेंट हो जाने के बाद, स्कैमर गायब हो जाते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post