बिहार : एनडीए ने जारी किया संकल्प पत्र, 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां, किसान सम्मान निधि देंगे

पटना. बिहार में मतदान को लेकर कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इस बीच एनडीए ने अपना संकल्प पत्र यानि मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. एनडीए के संकल्प पत्र में किसानों के लिए कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करने का वादा किया है. वहीं इसके साथ ही एमएसपी की गारंटी और एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश का वादा किया गया है. 

संकल्प में किया बड़े वादे 

1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां देने का किया वादा किया. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने की तैयारी. खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी. एग्री इन्फ्रस्ट्र्क्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश. 100 एमएसएमई पार्क का ऐलान किया गया.

एनडीए के संकल्प पत्र में इन वर्गों पर खास जोर 

एनडीए ने अपने घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर खास जोर दिया है. बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने का संकल्प है. घोषणापत्र में दलित समाज, महिलाओं और युवाओं के विकास का खास ख्याल रखा गया. 

10 लाख रुपये की आर्थिक मदद: सम्राट चौधरी

संकल्प पत्र को जारी करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, अति पिछड़ा वर्ग का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण बेहद अहम है. अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न श्रेणियों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में हम एक उच्च  स्तरीय समिति का गठन करेंगे. ये अति पिछड़ा वर्ग के तहत आने वाले विभिन्न समुदायों की सामाजिक और  आर्थिक स्थिति का आकलन करेगी. इन समुदायों के उत्थान के लिए सरकार को सुझाव देगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post