दीपावली पर वसूली करने निकले सरपंच पति-बेटा, विरोध करने पर महिला से बोले पंचायत का चबूतरा तेरे बाप ने नहीं बनवाया है

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के ग्राम बिलथारी तेंदूखेड़ा में सरपंच के पति व बेटा द्वारा दीपावली पर वसूली करने के लिए निकले। जिन्होने पंचायत के चबूतरे पर दुकान लगाने वाले युवक से 11 सौ रुपए की मांग की। महिला ने जब विरोध किया तो दोनों ने महिला के साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरु कर दी। यहां तक कहा कि यह चबूतरा तेरे बाप ने नहीं बनवाया है। 

                                बताया गया है कि दीपावली के मौके पर गांव के लोगों ने पंचायत के चबूतरे पर दुकाने लगा ली। जहां पर ग्राहकों द्वारा सामान की खरीददारी की जा रही है। इस बीच सरपंच पति जगदीश पटेल अपने बेटे गोविंद के साथ वसूली करने के लिए निकल पड़े। उन्होने एक बर्तन विक्रेता से रुपयों की मांग करते हुए गाली गलौज शुरु कर दी। यह सबकुछ देख एक वृद्ध महिला ग्राहक लीलाबाई ने दोनों को गाली गलौज करने से रोका तो दोनों भड़क गए और महिला से ही अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने गाली देने से मना किया तो सरपंच पति ने जवाब दिया कि यह चबूतरा तेरे बाप ने नहीं बनवाया। सरपंच पति व बेटे द्वारा की गई अभद्रता से आहत होकर लीलाबाई ने अपने बेटे जीवनलाल के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में थानाप्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post