झालरों से जगमग हुआ बाजार,लाइटिंग की डिमांड बढ़ी

 


इलेक्ट्रिक दिये भी मार्केट में तेजी से हो रहे टंªेडिंग,घरों को बनाया जा रहा आकर्षक

जबलपुर।  दिवाली और धनतेरस की तैयारी जोरों से चल रही है। साफ-सफाई के बाद घरों को लाइटिंग से रोशन किया जाएगा, लिहाजा अब लाइटों के लिए जाने जाने वाले मार्केट जगमगा उठे हैं, जहां मार्केट में झालर की डिमांड तेजी से बढ़ गई है, जहां मार्केट में 40 से शुरू होकर 5 सौ तक की एक से एक झालर लोगों को काफी पसंद आ रही है। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक दिये मार्केट में ट्रेडिंग से चल रहे हैं।  गलगला व्यापारी ऋषि नामदेव ने बताया घरों को लाइटिंग से जगमगाने के लिए व्हाइट वाम झालर काफी पसंद की जा रही है, जिससे घर जगमगा उठेगा, जिसकी कीमत महज 40 रूपए है। इसके अलावा डेकोरेटिव आइटम की भी सैकड़ो वैरायटी इस बार मार्केट में आई है, जिसमें इलेक्ट्रिक दिये ट्रेडिंग में चल रहे हैं। जहां जरूरत के अनुसार यह घर के बाहर जलते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इन दियों को बंद भी किया जा सकता है।

-लेजर लाइट से लेकर स्ट्रिंग लाइट का क्रेज

स्ट्रिंग लाइट्स को घर के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर लगाया जा सकता है, जहां इन लाइटों को पेड़ों, झाड़ियों, या दीवारों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा फेयरी लाइट्स घर को एक जादुई और रोमांटिक माहौल देती हैं. जिन्हें घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं। प्रोजेक्शन लाइट्स घर की दीवारों पर कई प्रकार की डिजाइन और पैटर्न प्रोजेक्ट कर सकती हैं। इतना ही नहीं नेपच्यून लाइट्स घर को एक अनोखा और आकर्षक लुक देती हैं। जिसे घर के बाहर लगाया जा सकता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post