जबलपुर। भारतीय रेलवे ने दीपावली त्योहार पर भारतीय रेलवे ने पुणे, हरंगुल, हजरत निजामुद्दीन, भुवनेश्वर, यशवंतपुर, धनबाद, कड़पा, गुंतकल, पुरी, पटना समेत कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे ने इस साल भी त्योहारी सीजन में विशेष ट्रेनें चलाकर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। इन ट्रेनों से यात्रियों को त्योहार के दौरान घर पहुंचने में मदद मिलेगी। त्योहार के दौरान ट्रेनों पर यात्रियों के अतिरिक्त भार को कम करने के लिए रेलवे अलग-अलग रूट पर कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दीपावली के लिए भारतीय रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिसमें 18 अक्टूबर को कई रूट्स पर ट्रेनें शामिल हैं। इस स्पेशल ट्रेन में एसी क्लास, स्लीपर क्लास एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे।
ये हैं पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 01487 पुणे से हरंगुल के लिए सुबह 6:10 बजे और 01488 हरंगुल से पुणे के लिए दोपहर 3:00 बजे ट्रेनें चलेंगी। हजरत निजामुद्दीन से पुणे के लिए गाड़ी संख्या 01492 ट्रेन रात 9:25 बजे रवाना होगी, जबकि भुवनेश्वर से यशवंतपुर के लिए गाड़ी संख्या 02811 ट्रेन शाम 7:15 बजे चलेगी। धनबाद से भुवनेश्वर के लिए गाड़ी संख्या 02831 ट्रेन दोपहर 4:00 बजे और भुवनेश्वर से धनबाद के लिए गाड़ी संख्या 02832 ट्रेन दिवाली स्पेशल के रूप में रात 8:25 बजे चलेगी।