कफ सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी की जमानत पर सुनवाई टली

 


फिलहाल जेल में है डाक्टर, एसआईटी ने किया था गिरफ्तार

जबलपुर। बच्चों को कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई टल गई। बेंच में सोनी के केस का नंबर नहीं आ सका। कोल्ड्रिफ कफ सिरप से छिंदवाड़ा और बैतूल में अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। डॉ. प्रवीण सोनी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इससे पहले लोअर कोर्ट ने डॉण् सोनी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

-संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज

पुलिस ने इस मामले में डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। डॉक्टर सोनी को राजपाल चौक से गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

-अपना मेडिकल स्टोर्स पर कसा गया शिकंजा

जानकारी के मुताबिकए 3 अक्टूबर को परासिया स्थित अपना मेडिकल स्टोर्स की औषधि निरीक्षक दल ने जांच की थी, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। बच्चों की मौत से जुड़ी संदिग्ध सिरप की बिक्री का रिकॉर्ड अधूरा और अस्पष्ट पाया गया। यह स्पष्ट नहीं था कि दवा की खेप कहां से आई, कब बेची गई और किसे वितरित की गई। जांच के दौरान रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं का विक्रय किया जा रहा था, जो औषधि अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। टीम द्वारा जब बिक्री के बिल मांगे गए तो प्रतिष्ठान की ओर से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post