जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों ने एक साथ नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
केंद्र शासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राज्य शासन के सहयोग से राइट टाउन स्थित मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायन सिंह कुशवाह एवं राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, पूर्व निःशक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई तथा बच्चों और बुजुर्गों की पत्र लेखन, स्लोगन, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन करने कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाये गये । वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया।