छत्तीसगढ़ : बोलेरो और ट्रक की टक्कर से 5 लोगों की मौत, कई घायल, एमपी के पर्यटन स्थल घूमकर वापस लौटते समय हादसा

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे के चिल्फी घाटी के समीप रविवार की रात बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार लोग एमपी के पर्यटन स्थल का भ्रमण कर जबलपुर होते हुए वापस लौट रहे थे.

थाना चिल्फी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिल्फी धवईपानी के बीच अकलघरिया गांव के पास की है। जहां पर बोलेरो सीजी 07एएम 2839 और और ट्रक सीजी 06 जीयू 7674 से टक्कर हुई। बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो वाहन के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

5 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल

इस टक्कर से बोलेरो में सवार 3 महिला,1 पुरुष, 1 बच्ची की मौत हो गई। बाकी 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका ईलाज जारी है। इसमें भी दो लोगों की हालत नाजुक है। घायलों को उपचार के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बोलेरो में सवार लोग पर्यटक हैं जो मध्यप्रदेश के कई पर्यटन स्थल घूमने गए थे। एक बच्ची सहित पांच लोगों की यह उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post