प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले हुआ था ट्रांसफर,

 

अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर स्थित चचाई में प्रधान आरक्षक अमृतलाल भूमिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमृतलाल को फांसी पर लटकते देख आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर परिजनों को खबर दी। 

                                        पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रधान आरक्षक अमृतलाल भूमिया पिछले पांच साल से चचाई थाना में पदस्थ रहे। लेकिन कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर रामनगर थाना कर दिया गया था। ट्रांसफर होने के बाद उन्होने ज्वाइनिंग नहीं किया था। देर शाम अमृतलाल ने अपनी पत्नी से कहकर निकले कि किसी काम से जा रहे है और घर से करीब 100 मीटर दूर जंगल में पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। आसपास के लोगों ने पुलिस कर्मी को फांसी पर लटकते देखा तो थाना चचाई में सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post