बार-बार याद दिलाने पर कंपनी ने दिया किराया, कई इलाकों में इंटरनेट भी हुआ बाधित, अधीक्षण यंत्री बोले,जारी रहेगा एक्शन
जबलपुर। बिना किराया दिए ही बिजली पोलांे पर कब्जा करने वाली मोबाइल कंपनियों के खिलाफ जबलपुर मंे शुरु किया गया अभियान पाकिस्तान पर की गयी भारत के ऑपरेशन सिंदूर एयर स्टाइक के वक्त रोक दिया गया था,लेकिन आज उसे जबलपुर मंे फिर से शुरु किया गया। बिजली कंपनी के बार-बार लिखे गए पत्रों का जवाब न देने वाली जियो डिजीटल फायबर लिमिटेड की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है था,लिहाजा आज अधीक्षण अभियंता सिटी संजय अरोरा के साथ उनकी टीम ने शहर के कई इलाकों के पोलों से जियो की नेटवर्क लाइन को हटा दिया गया। श्री अरोरा ने बताया कि पिछले लगभग सात माह से जियो डिजीटल फायबर नेटवर्क द्वारा प्रति पोल दिये जाने वाले किराये की राशि का भुगतान नहीं किया गया है ;इसलिए आज ये एक्शन लिया गया।
-अचानक बंद हो गया इंटरनेट
जिन इलाकों में ये कार्रवाई हुई, उन इलाकों में सुबह अचानक इंटरनेट बंद हो गया। लोगों ने जियो के ऑफिस में फोन किया तब पता चला कि कार्रवाई के कारण इंटरनेट बंद हो गया है। जबलपुर शहर में चारो तरफ पांचों संभागों में 31 टीमों द्वारा व्यापक तौर पर जियो फाइबर नेटर्वक से संबंधित केबिल को काटते हुऐ संबंधित उपकरणो को जब्त करने की कार्यवाही की गई।

