जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्र के आकाश विहार में एक ब्यूटी पार्लर में दबंगों ने घुसकर लूटपाट-तोड़फोड़ किए जाने का सीसीटीवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पार्लर के अंदर दस-बीस लोग घुसकर सामान उठाकर पटक रहे हैं तो कुछ लोग सामान बाहर फेंक रहे हैं। पार्लर के अंदर रखे दुल्हनो को सजाने वाले जेवर भी गायब हो जाना बताया जा रहा है। इस मामले की पुलिस में शिकायत दी गई है लेकिन उसके बाद भी दबंगई कम नहीं हुई है, जहां दूसरे दिन का भी मोबाइल से बनाया वीडियो आम किया गया है। पार्लर में लगे कैमरों में यह स्पष्ट रिकार्ड हुआ है, जिसमें दबंगई दिखाते हुए कथित विनय, ब्रजेश पटेल, सत्येन्द्र मिश्रा, गोलू भटनागर और उनके साथी तोड़फोड़ कर रहे हैं।
इस मामले में पार्लर संचालिका निधि तिवारी का एक और वीडियो जारी हुआ है, जिसमें उसने पुलिस की बेरूखी दर्ज कराई है। निधि का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। सिर्फ आवेदन ले लिया है। कई बार थाने का चक्कर काट चुके हैं। सीएसपी और एसपी तक यह बात पहुंचाई गई है लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हो रहा है। निधि का कहना है कि पुलिस उसे भरोसा दिला रही है कि जांच चल रही है। कार्रवाई की जाएगी, लेकिन रविवार के बाद से लेकर अब तक कुछ नहीं हुआ।
- निधि तिवारी की शिकायत पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण में जांच की जा रही है।
नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी, माढ़ोताल