अपडेट खबर... दीवाली पर तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए मारे गये जंगली जानवर!



सिहोरा शिकार कांड मंे पीएम रिपोर्ट का इंतजार,फार्म हाउस के मालिक गोयनका से भी होगी पूछताछ,पहले भी करंट लगाकर मारे जा चुके हैं दो सुअर

जबलपुर। सिहोरा के निकट घुघरा गांव में एक फॉर्महाउस की जमीन से निकले जानवरों के ‘ावों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारों का दावा है कि खुदाई से निकले जानवरों के ‘ावों के नाखून और बाल गायब हैं,जिससे ऐसा लगता है कि दीवाली पर तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए जानवरों का शिकात किया गया था। यदि ऐसा नहीं है तो जानवरों को मारने के बाद उनके ‘ाव दफनाए क्यों गये। ये भी तय है कि ये काम शिकारियों का नहीं  है, यदि शिकारी होते तो वे मृत जानवरों को अपने साथ लेकर जाते। इस प्रकरण में वन विभाग के अमले की भूमिका भी बेदाग नजर नहीं आ रही है। हालाकि, वन विभाग के डीएफओ ऋषि मिश्रा ने कहा है कि वे मामले की तह तक जाएंगे। ‘ावों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

-जेसीबी से की गयी खुदाई

शुक्रवार तड़के वन विभाग को सूचना मिली कि निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड परिसर (फॉर्म हाउस) की जमीन पर तेंदुए का शव दफनाया गया है। डीएफओ ऋषि मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से गड्डा खुदवाया तो एक के बाद एक पांच स्थानों में जंगली सूअर और तेंदुए के शव मिले। करीब 250 एकड़ में फैले फॉर्म हाउस में चार जंगली सूअर और एक तेंदुए का शव मिला है। 

-गोयनका से भी पूछताछ होगी

अभी तक निसर्ग इस्पात कंपनी के मैनेजर अनुराग द्विवेदी, जेसीबी अॉपरेटर बृजेश विश्वकर्मा और कर्मचारी मोहित दहिया को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग अब जल्द ही निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक महेंद्र गोयनका से भी पूछताछ करेगा।

-सीसीटीवी की फुटेज डिलीट की गयी

जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्र ने जांच में देरी करने और लापरवाही किए जाने को लेकर डिप्टी रेंजर यादवेंद्र यादव और बीट गार्ड जितेंद्र अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। दोनों को अन्य परिक्षेत्र में भेजा है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग रखने वाला डीवीआर रहस्यमय तरीके से जल गया। वन विभाग को आशंका है कि यह सबूत मिटाने की सुनियोजित साजिश हो सकती है।


...................................

Post a Comment

Previous Post Next Post