त्योहारी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर फ्लाइट का किराया नहीं बढ़ा सकेंगी विमानन कंपनियां, डीजीसीए का सख्त निर्देश

नई दिल्ली. देश की विमानन कंपनियां अब त्योहार के समय होने वाली फ्लायर्स की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मनमाना किराया नहीं बढ़ा सकेंगी.अब डीजीसीए ने त्योहार से पहले समीक्षा बैठक की है और एयरलाइंस को यह साफ कर दिया है कि मनचाहा किराया नहीं बढ़ाया जा सकेगा।

रविवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के साथ हुई मीटिंग के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिवाली सीजन को देखते हुए एयरलाइंस द्वारा 1700 से ज्यादा एक्स्ट्रा फ्लाइट्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा डीजीसीए ने इस मीटिंग में एयरलाइंस की मनमानी किराया बढ़ोतरी पर भी सख्ती दिखाई है। डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के निर्देश पर अब हाई डिमांड वाले रूट पर नजर रखी जा रही है और कोई भी मनमाने ढंग से किराया नहीं बढ़ा सकेगा।

इस मीटिंग की जानकारी प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा दी गई। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए बताया कि त्योहारों की भीड़ से पहले डीजीसीए द्वारा हवाई किराए के रुझान की समीक्षा की गई है।

1700 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी

आगामी त्योहारों के सीजन में इंडिगो द्वारा सबसे ज्यादा फ्लाइट्स बढ़ाई जा रही हैं। त्योहारों को देखते हुए एयरलाइंस ने यह निर्णय लिया है। इंडिगो 730 फ्लाइट्स बढ़ा रही है। डीजीसीए के साथ हुई मीटिंग के बाद एयरलाइंस ने 42 रूट पर 730 अतिरिक्त फ्लाइट्स बढ़ाने का निर्णय लिया है, जबकि एयर इंडिया और इंडिया एक्सप्रेस की ओर से 20 रूट के लिए 486 फ्लाइट्स बढ़ाने का फैसला किया गया है। वहीं, 38 रूट के लिए स्पाइसजेट की ओर से 546 अतिरिक्त फ्लाइट्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी दिवाली के इस बड़े त्यौहार के सीजन पर अब 1700 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी.

फ्यूल की कीमतें लगातार बढ़ रही

हालांकि पिछले कुछ समय में विमान की टिकटों में बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण एविएशन टर्बाइन फ्यूल रहा है, जिसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। इससे टिकटों में भी वृद्धि हो रही है। पिछले 4 महीनों पर नजर डाली जाए तो एविएशन टर्बाइन फ्यूल लगभग 12,000 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा है। इसका सीधा असर टिकटों की कीमत पर भी पड़ता है और टिकटों की कीमत बढ़ जाती है। हालांकि त्योहारों से पहले डीजीसीए की ओर से यह साफ कहा गया है कि मनमाने ढंग से किराए बढ़ाने पर नजर रखी जा रही है और कोई भी मनचाहा किराया नहीं बढ़ा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post