जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का फिसला पैर, आरपीएफ स्टाफ की तत्परता से बची जान

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी जबलपुर-अमरावती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ आरक्षक की तत्परता से यात्री की जान बच गई।

घटना मंगलवार 28 अक्टूबर की रात करीब 9.20 बजे की है। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी अमरावती एक्सप्रेस जैसे ही चलने लगी, तभी कोच बी1 पर चढऩे की कोशिश कर रहे यात्री निखिल जायसवाल (46) का पैर फिसल गया। वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तो ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक राजबहादुर सिंह तुरंत वहां पहुंचे और फुर्ती दिखाते हुए यात्री को बाहर खींच लिया।

यात्री को सकुशल देखकर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। हादसे में निखिल के पैर में मामूली चोट आई। आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया और बाद में दूसरी ट्रेन से उसे उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। यात्री निखिल जायसवाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निवासी हैं और किसी काम से नागपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अमरावती एक्सप्रेस में सवार होते समय अचानक पैर फिसल गया, जिससे यह घटना हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post