दिवाली की रात ' उसने ' मौत चुनी !, फंदे पर लटक कर ईहलीला की समाप्त


जबलपुर।
सालों से शोभापुर ब्रिज, रेलवे स्टेशन और इधर-उधर घूमकर जीवन गुजार रहे एक व्यक्ति ने दीवाली की रात अपनी मौत चुन ली। मृतक के भाई ने पुलिस को बयान दिए हैं कि उसका भाई कई सालों से अलग रहता था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। दिवाली की रात उसने शोभापुर के पास एक पेड़ में फंदा लगाकर उस पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।

अधारताल पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक की शिनाख्त उदयपुर निवासी सुनील मसीह के रूप में की है। वह मजदूरी करता था। पुलिस को मृतक के भाई सुशील मसीह ने बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई था। लगभग 15-20 वर्ष से परिवार से अलग अलग रहता था, जिसकी शादी नहीं हुयी थी। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता था। कभी रेल्वे स्टेशन एवं इधर उधर घूम कर अपना जीवन यापन करता था। ज्यादातर शोभापुर ब्रिज के नीचे रहता था। शराब पीता था। मंगलवार की सुबह उसे पता चला कि उसके भाई सुनील मसीह शोभापुर ब्रिज के पास एक पेड़ में फांसी लगा लिया है। वह सुबह लगभग 7-40 बजे शोभापुर ब्रिज केे पास आकर देखा उसका बड़ा भाई सुशील मसीह पेड़ में चुनरी से फंदे पर लटका था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post