एमपी : चित्रकूट में पति को डूबता देख पत्नी ने भी लगाई पानी में छलांग, एसडीईआरएफ ने दोनों की जान बचाई

चित्रकूट. मध्यप्रदेश के चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन उस वक्त एक बड़ी घटना उस वक्त टल गई जब दो लोगों को डूबने से एसडीईआरएफ की टीम ने बचा लिया। दीपावली पर चित्रकूट में दीपावली मेला लगा हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

आज मंगलवार की 21 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर मेले में स्नान करते वक्त एक व्यक्ति गहरे पानी में चला गया जिसे डूबता देख उसकी पत्नी ने भी बचाने के चक्कर में पानी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद एसडीईआरएफ की टीम ने दोनों को वक्त रहते बाहर निकाल लिया वरना उनकी जान जा सकती थी।

 डूब रहे दो लोगों को बचाया

दीपावली मेला ड्यूटी के दौरान सुबह 7:10 बजे स्नान करते समय एक व्यक्ति अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में साथ आई उसकी पत्नी भी पानी में कूद गई और दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर तैनात एसडीईआरएफ के जवान चंदू बहुनिया (स््य क्रमांक 297) ने तत्काल पानी में छलांग लगाई और दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान बोट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान विनय कुमार एवं होमगार्ड प्रकाश पटेल भी बोट सहित मौके पर पहुंचे और संयुक्त प्रयास से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चित्रकूट में लगा दीपावली मेला

बता दें कि चित्रकूट की पवित्र धरती, जहां मंदाकिनी की लहरें भक्ति के गीत गाती हैं और कामदगिरि की परिक्रमा मन को शांति देती है, इस बार दीपावली मेले के रंग में और भी निखर उठी हैं। 18 अक्टूबर से 5 दिवसीय चित्रकूट दीपावली मेले की शुरुआत हो चुकी है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक मेले में रोजाना पहुंच रहे हैं। मेले के मध्यप्रदेश शासन ने खास इंतजाम भी किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post