एमपी : कटनी में थाना में लोगों का हमला, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो घायल, एक गंभीर

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी के बाकल थाने पर बुधवार 22 अक्टूबर की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला एक युवक के साथ मारपीट से जुड़ा है। फिलहाल, बाकल में पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को कुणाल सिंह राजपूत ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि असीम खान और आमिल खान उसे जबरन अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां बेरहमी से पीटा। सिगरेट से दागा। मोबाइल छीनने की कोशिश की। वह किसी तरह बचकर भाग आया। पुलिस ने उसी दिन केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

करणी सेना का आरोप- कमजोर धाराएं लगाईं

मामले में हल्की धाराएं लगाने का आरोप लगाते हुए करणी सेना ने विरोध जताया था। संगठन पदाधिकारियों का कहना था कि पुलिस ने जानबूझकर मारपीट का कमजोर केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जाए। बुधवार शाम को करणी सेना के सदस्य इसी मांग को लेकर बाकल थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद बस स्टैंड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी संतोष कुमार डहेरिया मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।

दोबारा पहुंचे थाने, पुलिसकर्मियों से मारपीट की

प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ देर बाद रात करीब 10 बजे प्रदर्शनकारियों का एक समूह दोबारा थाने पहुंचा। यहां पुलिसकर्मियों से बहस की। फिर मारपीट करने लगे। इसमें हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार शुक्ला और कॉन्स्टेबल अवधेश मिश्रा घायल हो गए। हेड कॉन्स्टेबल शुक्ला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कुणाल से मारपीट की वजह प्रेम प्रसंग

कुणाल से मारपीट की वजह प्रेम प्रसंग निकलकर आई है। घटना के दिन असीम खान ने कुणाल को खेत से लौटते वक्त रोककर पूछा था कि तुम मेरी चचेरी बहन से क्यों बात करते हो? उसकी फोटो क्यों रखी है? कुणाल से कहा कि अपना मोबाइल दो। कुणाल ने जब मोबाइल नहीं दिया, तब उससे मारपीट की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post