मैहर. एमपी के मैहर जिले के अरगट गांव में बुधवार 22 अक्टूबर की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और एक किसान की मौत हो गई। वहीं, अन्य दो किसानों को घायल हो गए।
अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। घटना के समय महिला सहित तीन किसान अपने खेतों के पास खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। रामबाई पाल (45 वर्ष) पति रामनरेश पाल और विकास बैस पिता हीरा बैस की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में भर्ती कराया गया है।
