किसी की जान जाए तो जाए, बिजली अफसरों को फिक्र नहीं!




घाना की एक कॉलोनी में बिना परमिशन गाड़े गये बिजली पोल, तारों में दौड़ाया करंट, शिकायत पर की दिखावे की कार्रवाई,बिल्डर को दिया अभयदान

जबलपुर। बिजली अफसर ही जब आम आदमी की जान को दांव पर लगाने से नहीं चूकंेगे तो आखिर किस पर भरोसा किया जाए। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने घाना खमरिया की गुरु रामदास नगर नाम की कॉलोनी में जिस तरह से खंबे और तार खींचे हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और लोगों को बड़ी अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, शिकायत ऐसी है कि बिजली अधिकारियों और इस कॉलोनी के डेवलपर गगनप्रीत डांग ने मिलकर सारे नियमों को ताक पर रखा और बिजली के तार खींच दिए और उनमें करंट भी दौड़ा दिया। तारों का ये जाल इस कदर असुरक्षित है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है। शिकायतों के बाद भी जिस तरह से बिजली कंपनी के आला अफसरान चुप्पी साधे हुए हैं, वो कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। 

-कायदे,जिनकी धज्जियां उड़ीं

जिस कॉलोनी में बिजली के तार बिछाए गये हैं,वहां मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क,नाली का इंतजाम नीं है। बिजली अमले ने कॉलोनी का निरीक्षण नहीं किया और बिना वर्क आॅर्डर के ही कॉलोनी में खंबे गाड़ दिए और उनमें बिजली भी दौड़ा दी। शिकायत के अनुसार, इस कॉलोनी में खंबे नियमों के अनुसार नहीं गड़ाए गये हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं,जिससे बिजली का तार भी टूट जाएगा और लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं। 

-कार्रवाई की आड़ में बिल्डर को बचाया

शिकायत करने के बाद कंपनी ने इस कॉलोनी में खंबे गाड़ने का काम तो रोक दिया,लेकिन डेवलपर पर कार्रवाई नहीं की, ना ही अपने अधिकारियों से पूछा कि आखिर बिना परमिशन के ये अनियमितता कैसे हुई। इसके अलावा, ना तो अपने अमले से जानकारी ली गयी कि जनता को जोखिम में डालने वाला कांड होता रहा है और उन्हें पता क्यों नहीं चला। अभी भी, कंपनी के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और बिल्डर आराम से घूम रहा है। जानकारों की मानें तो यदि कंपनी द्वारा बिल्डर पर कार्रवाई की गयी तो खुद कंपनी के अधिकारी ही सवालों में घिर जाए और उनसे जवाब देते नहीं बनेगा। 

-अफसर नहीं उठा रहे फोन

कंपनी के मुख्य अभियंता, ग्रामीण नीरज कुचिया से इस बारे में जानकारी लेने फोन किया गया,लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। असल में, इस प्रकरण में सबसे पहले श्री कुचिया को ही जानकारी दी गयी थी,लेकिन उन्होंने त्वरित कार्रवाई नहीं की। 

-हम हाईकोर्ट तक जाएंगे

शिकायतकर्ता मयंक राजपूत ने कहा कि ये प्रकरण बेहद गंभीर है और बिजली अफसरों ने इसे बहुत हल्के में लिया। कार्रवाई की गयी,लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए और अभी भी कॉलोनी के लोगों की जान जोखिम में है। यदि बिजली कंपनी के अधिकारी इस प्रकरण पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेंगे तो हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मैंने जो शिकायतें की हैं,उनके फोटो व वीडियो मेरे पास उपलब्ध हैं,जो मैंने अधिकारियों को भी दिखाए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post