मुंबई. सेंसेक्स आज 23 अक्टूबर को 750 अंक चढ़कर 85,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 220 अंक की तेजी है, ये 26,090 के स्तर पर है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,478 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
आज के कारोबार में आईटी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.80 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत ऊपर है।
अमेरिका-भारत में जल्द ट्रेड डील की उम्मीद से चढ़ा बाजार
शेयर बाजार में ये तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बाद आई है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देश ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में भी सोर्सेज का हवाला देकर कहा गया था कि ट्रेड डील पर बातचीत एडवांस्ड स्टेज में हैं। टैरिफ 50 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत तक हो सकता है।
