बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में अब नहीं होंगे सुमित्रा-आशीष, नए चेहरों को मौका


संगठन के सीनियरांे को मौका देने की कवायद,भोपाल से दिल्ली तक जारी है प्रेशर गेम, सब अपने चहेतों को चाहते हैं आगे बढ़ाना

जबलपुर। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान जल्दी ही होने वाला है। कार्यकारिणी में जबलपुर के चेहरों की मौजूदगी को लेकर हलचल तेज हो गयी है। सूत्रों का दावा है कि पूर्व अध्यक्ष वीडी ‘ार्मा की कार्यकारिणी में राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और लोकसभा सांसद आशीष दुबे का नाम नहीं होगा,बल्कि इनके स्थान पर जबलपुर के भाजपा संगठन के चेहरों को अवसर दिया जाएगा। वीडी की कार्यकारिणी में श्रीमती बाल्मीकी प्रदेश उपाध्यक्ष थीं एवं आशीष दुबे प्रदेश मंत्री। 

-एक नाम, एक जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी नियुक्ति के वक्त ही ऐलान किया था कि प्रदेश संगठन में अब एक नाम के साथ एक ही जिम्मेदारी होगी। विधायक, सांसद और मंत्री को संगठन में स्थान नहीं मिलेगा,बल्कि संगठन के लोगों को ही प्रमोट किया जाएगा। हालाकि,ये यक्ष प्रश्न अभी भी यथावत है कि आखिर जबलपुर और महाकोशल से किन चेहरों को अवसर दिया जाएग। 

-हर तरफ से एक सा दबाव

संगठन से जुड़े सीनियर मेंबरों ने बताया कि प्रदेश संगठन के लिए पूरे प्रदेश से बराबर दबाव बनाया जा रहा है। जबलपुर से भी कई नाम हवा में तैर रहे हैं,लेकिन अंतिम घोषणा किसके नाम की होगी, ये तय नहीं है। एक तरफ जनप्रतिनिधि अपने लोगों को प्रदेश संगठन की कुर्सियों पर विराजमान करने की कवायद कर रहे हैं तो वहीं संगठन के पदाधिकारी खुद के नाम की लॉबिंग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसी खींचतान के कारण जबलपुर की जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी अटकी हुई है। कहा जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी के सार्वजनिक होने से पहले जबलपुर की जिला कार्यकारिणी का ऐलान किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post